Pulwama Colen : Congress targets PM Modi Over Pulwama Incident. Prime Minister Narendra Modi continued shooting for a film in the Corbett National Park for his "propaganda and publicity" till the evening of February 14 despite the Pulwama attack taking place in the afternoon that day, the Congress on Thursday alleged, citing reports in a section of the media. There was no immediate reaction from the Prime Minister's Office and the BJP over the allegations.
पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलावर, कहा मोदी क्यों लगवा रहे थे अपने नारे | पुलवामा आतंकवादी हमले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरा देश जब गम में डूबा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। कांग्रेस ने पूछा कि क्या दुनिया में इस तरह का कोई प्रधानमंत्री होगा? कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह अपनी रैलियों में पुलवामा हमले पर राजनीति करने से नहीं चूक रहे और भाजपा शहीदों का अपमान कर रही है।
#Pulwama #PulwamaIncident #RandeepSurjewala #PulwamaColen