Sambhal Masjid मामले को लेकर Supreme Court के फैसले पर Shashi Tharoor ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-11-29

Views 4

दिल्ली: संभल मस्जिद के सर्वे से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी है। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कोर्ट के इस आदेश पर कहा कि ये हमें स्वीकार करना चाहिए क्योंकि ऐसे विषय हमारे देश के सामाजिक भाईचारे को बर्बाद करने वाले विषय हैं। अगर हमारे देश में हर जगह जहां एक ईदगाह है, मस्जिद है हम नए नए विषय उठाकर देश को ऐसे किस्म की दुर्घटना में पहुंचाए। ऐसी चीजें करने के अलावा बेहतर होगा कि हम उपासना स्थल कानून 1991 के अनुसार ऐसे मामलों को सुप्रीम कोर्ट के सामने पहुंचाकर तय करें कि अंत में जो बंद है बंद रहने दो और जो आगे जाना है वो सुप्रीम कोर्ट को तय करने दो। इसके अलावा बांग्लादेश में इस्कॉन को बैन करने की मांगों को लेकर थरूर ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है। वहां जो कुछ चल रहा है हम चिंतित हैं लेकिन हमको जानना चाहिए कि लिमिटेशन भी हैं कि एक विदेशी मुल्क को कितना उपदेश दे सकते हैं। मेरे ख्याल से उनके हाईकोर्ट का जो निर्णय है इस्कॉन के बैन के बारे में ये सब अच्छी बात है।

#sambhalmosque #sambhalmosquesurvey #congress #shashitharoor #supremecourt #iskcon #bangladesh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS