Constitution Day of India पर संविधान के जानकार Dr Devendra Verma ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-11-26

Views 0

बेंगलुरु: 26 नवंबर को देशभर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर संविधान के जानकार डॉ देवेंद्र वर्मा ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में बाबा साहेब आंबेडकर के अलावा कई लोगों की भागीदारी रही है। इतने वर्षों से ये चला आ रहा है और समय समय पर इसमें समय के हिसाब से बदलाव हुए हैं। पहली प्रस्तावना को बदला नहीं जा सकता था पर बाद में इसे भी बदला गया। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद होते है और यही वजह है कि कई बार संविधान की अलग अलग व्याख्या की जाती है पर अच्छी बात ये है जब कभी भी इस पर विवाद हुआ तो उच्चतम न्यायालय ने इसकी समीक्षा और विवेचना की और सभी दलों ने इसे माना।

#Constitutiondayofindia #constitutionofindia #babasahebambedkar #supremecourtofindia #Devendraverma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS