Sambhal Shashi Jama Masjid: यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद (shaho=I jama masjid) को लेकर हिंदू पक्ष श्रीहरिहर मंदिर (Sri Harihar Temple) होने का दावा किया है। इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष कोर्ट पहुंचा था आवेदन जमा होने के तीन घंटे के भीतर, सिविल जज ने मस्जिद (masjid) स्थल पर प्रारंभिक सर्वेक्षण का ( what is shahi jama masjid Controversy) आदेश दिए। कोर्ट ने 29 नवंबर तक इसकी रिपोर्ट मांगी है। आईए आपको बताते हैं कि ये पूरा विवाद है क्या
#Sambhalshahimasjid #shriharimandir #Muslims #sambhaljamamasjid #kalkitemple #hinduonjamashahimasjid
~CO.360~ED.276~HT.336~GR.121~