Sambhal Shahi Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद (Sambhal Shahi Jama Masjid) को लेकर बवाल मचा हुआ है। अंदर मस्जिद का दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे (Sambhal Shahi Jama Masjid) हो रहा है और बाहर हंगामा देखने को मिल रहा है। जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा (sambhal police) हो गई है हंगामा मच गया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज (police lathicharg on sambhal muslims) किया। जिसके बाद सर्वे का विरोध करते हुए भीड़ ने पुलिस पर (muslims on sambhal jama masjid) पथराव किया। आज सुबह सात बजे से सर्वे चल रहा है। सर्वे को फिल्हाल रोक दिया गया है। संभल में तनाव का माहौल बना हुआ है।
#sambhalshahimasjid #sambhalviolencevideo #shahimasjidsurvey #sambhalmuslims #sambhalpolice #cmyogi #harihartemple
~PR.85~ED.105~GR.121~HT.318~