समाजवादी पार्टी (SP)के सांसद(MP) अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad)ने एग्जिट पोल(Exit Poll) पर सवाल खड़े किए हैं..उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) अपनी जीत का जो भी दावा कर रही है वो पूरी तरह से झूठा है। अवधेश प्रसाद(Awadhesh Prasad)ने ने कहा कि जनता पूरी तरह से बीजेपी की नीतियों ,रीतियों और कार्यकर्मों से पूरी तरह से ऊब चुकी है... उन्होंने कहा कि यूपी उपचुनाव में.. समाजवादी पार्टी के 9 के 9 उम्मीदवार जीतेंगे। अवधेश प्रसाद(Awadhesh Prasad)ने ने कहा कि इन उपचुनावों में बीजेपी (BJP)ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुलिस बल के साथ वोट कब्जाने का काम किया, मतदाताओं को वोट देने में बाधा पहुंचाई।
#UPByElectionExitPoll #AkhileshYadav #Kundarki #UPByelection #Kakrauli #SHOViralVideo #UPByPoll #akhileshyadav #dimpleyadav #cmyogi #upbypolls #Upchunav #UPByElection2024 #Dimpleyadav #UPByPoll #AkhileshYadav #CMYogi #bjp #nda #bypolls #ECI #YouAreTheOne #IVoteForSure #UPPolitics #SamajwadiParty #Kanpur #Sisamau #upbypolls #Akhileshyadav
~HT.97~CO.360~GR.121~ED.106~