गुर्जर वोट बैंक के सहारे Akhilesh Yadav के जाट चक्रव्यूह की काट कैसे निकालेगी BJP ? |UP Elections 2022

Jansatta 2022-01-17

Views 53

UP Assembly Elections 2022: पश्चिमी यूपी (Western UP) के चुनावी कुरुक्षेत्र में बीजेपी (BJP) को घेरने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक चक्रव्यूह रचा है। वेस्ट यूपी के मुस्लिम (Muslim) और जाट मतदाता (Jaat Voter) इस विपक्ष की इस रणनीति के केन्द्र में हैं। ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई में चुनावी समर में उतर भाजपा, जाट की काट निकलने के लिए गुर्जर वोटरों (Gurjar Voter) पर आस लगाए बैठी है। पश्चिमांचल के 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर गुर्जर वोटरों की प्रभावी भूमिका है, यही वजह है कि सूबे के चार प्रमुख दलों ने कुल 22 गुर्जर उम्मीदवारों को रणभूमि में उतारा है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS