Maharashtra Election: महाराष्ट्र में चुनावी मौसम शुरू हो चुका है. विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में महाराष्ट्र की जनता इस बार एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार की सत्ता में वापसी करवाएगी या सत्ता परिवर्तन होगा. यही जानने वनइंडिया हिंदी की टीम पहुंची है बारामती सीट (Baramati Assembly Seat) पर जहां से अजित पवार (Ajit Pawar) और युगेंद्र पवार (Yugendra Pawar) चुनावी मैदान में है.
#maharashtraelection2024 #baramatiseat #groundreport #maharashtranews