झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया है। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, 47 के करीब नवजात को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड का निरीक्षण किया, जहां आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। उन्होंने प्रशासन और पुलिस द्वारा दो स्तरीय जांच की घोषणा की। मृतक और घायल बच्चों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।
#jhansi #upnews