global market research firm Ipsos की रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद Manoj Tiwari की प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-11-08

Views 2

दिल्ली : वैश्विक मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस के मुताबिक 78% भारतीयों ने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को बेहतर बताया। इस पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दुनिया के अनुपात में भारत में आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत है। पूरी दुनिया में मुद्रास्फीति हो रही है। पूरी दुनिया में लोग घाटे में जा रहे हैं, हमारा भारत देश जो की कार्यशाली आत्मनिर्भर बनाने की, यहां के कार्यशैली वोकल फ़ॉर लोकल की है। हमारे भारत में नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद उनकी कार्यशैली है, मेक इन इंडिया। हम दुनिया में किसी का विरोध नहीं कर रहे हैं, इन सब चीजों का रिजल्ट है यह कि देश के 78% लोग कह रहे हैं कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक है। नरेंद्र मोदी जी का, भारतीय जनता पार्टी का और एनडीए का सपना है कि हम 2047 तक विकसित भारत बना दें और विकसित भारत होगा तो प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी।

#Indianeconomy #unemployment #Survey #BJP #MPManojTiwari #report #globalmarketresearchfirmIpsos #indianSurvey

Share This Video


Download

  
Report form