नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मौके पर दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कोई भी देन किसी विशेष उद्देश्य को समर्पित किया जाता है क्योंकि उस दिन उस विशेष विधा के लिए लोगों में एक जागरूकता आए, उस दिन के महत्व को समझा जाए। आज नेशनल स्पोर्ट्स डे है और मैं थैंक्स करता हूँ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज हम हॉकी खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं और हमारी शुभकामनाएं है। कि इस देश में ऐसे ऐसे खिलाड़ी निकले है जो हमारी पुरानी हॉकी का इतिहास था उसको वापस लेकर आए।
#NationalSportsDay #Hockey #ManojTiwari #BJP #IndianHockeyTeam #MajorDhyanchand