Jammu Kashmir विधानसभा में Article 370 की बहाली का प्रस्ताव पास,कैसे भड़की BJP| NC| वनइंडिया हिंदी

Views 10

जम्मू-कश्मीर(J&K) विधानसभा सत्र के तीसरे दिन अनुच्छेद 370 (Article 370)की बहाली का प्रस्ताव पास किया गया। बीजेपी (BJP)विधायकों के विरोध के बीच डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ये प्रस्ताव सदन में रखा, जिसे सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस(NC) और कांग्रेस (Congress)का समर्थन मिला। BJP नेता रविंद्र रैना(Ravinder Raina ) ने कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) को पार्टी फिर से बहाल नहीं होने देगी..उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) इतिहास बन चुका है..वहीं पीडीपी (PDP) प्रमुख(chief) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti )ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) ने कहा कि आज पीडीपी (PDP) ने ये साबित किया कि संख्या मायने नहीं रखती है। अगर विपक्ष के पास एक-दो लोग ही हों और उनकी नीयत, एजेंडा साफ हो तो बहुत कुछ हो सकता है..उन्होंने कहा कि वो एक बहुमत वाली सरकार को जम्मू-कश्मीर (J&K) के लोगों की इच्छा को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकते हैं.... हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जो प्रस्ताव लाया गया है उसमें संशोधन की जरूरत है।

#jammukashmirassemblysession #article370 #omarabdullah #bjp #srinagar
~CO.360~ED.276~HT.334~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS