Jammu Kashmir से Article-370 हटाने को लेकर Supreme Court से फैसला आ गया है. Supreme Court ने साफ कहा कि article-370 हटाने का फैसला पूरी तरह से सही था. 6 दिसंबर को सरकार ने संसद में जवाब दिया है कि जबसे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाई गई हैं, तब से अब तक में वहां की economy डबल हुई है. आइए जरा आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर संसद में क्या कह दिया है...
#article370 #jammukashmir #supremecourt #supremecourtverdict