यूपी(UP) के मदरसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट(SC) ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने इलाहाबाद(Allahabad) हाईकोर्ट (HC)का फैसला खारिज करते हुए मदरसों को संवैधानिक मान्यता दे दी है । इस फैसले के बाद गोरखपुर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी जताई। मुस्लिम समाज का कहना है कि मदरसे छात्र हित में जरूरी हैं। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (SC)के इस फैसले से राज्य के लगभग 17 लाख मदरसा छात्रों को बड़ी राहत मिली है.
#DYChandrachud #MadarsaAct #SupremeCourt #UPMadrasaAct #MadrasaActUnconstitutional #UPMadrasaEducationAct #CMYogi #AllahabadHighCourt #CJIChandrachud #CMYogi #CJIonAllahabadHighCourt #SupremeCourtNews #MadrasaActNews #DYChandrachudNews #CJIChandrachudNews #CJINews #LawNews #HindiLawNews #UPNews #BreakingNews