Tirumala Tirupati Devasthanam: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (Tirumala Tirupati Devasthanam) यानि कि TTD बोर्ड के नए अध्यक्ष बीआर नायडू (BR Naidu) के हिंदू वाले बयान पर राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है. जब उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में काम करने वाले सभी हिंदू हों, यही मेरी पहली कोशिश होगी. उनके इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaise) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के नए नियमों की भी चर्चा की
#TirumalaTirupatiDevasthanam #AsaduddinOwaisi #TirupatiTempleControversy #WaqfBoard #OwaisiofWaqfBoard #OwaisiAttacksonModi #HinduMuslimPolitics #OwaisionTirupatiTemple #TirupatiMandir #TirupatiMandir #HinduSpeech #TTD #TTDPresidentonHindu
~PR.87~ED.276~HT.336~GR.344~