मुंबई: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर हिंदू एंडोमेंट बोर्ड में कई तरह के नियम दर्ज हैं तो वही मुस्लिम वक्फ बोर्ड से क्यों निकाला जा रहा है? यही बीजेपी और नरेंद्र मोदी की दुश्मनी है और यही हमारा मुद्दा है. जो हिंदू एंडोमेंट बोर्ड में है वह वक्फ बोर्ड में क्यों नहीं हो सकता है?
#aimim #owisi #asaduddin owaisi #mumbai #pmmodi #waqfboard #hinduendowmentboard #international #israel #ians #hyderabad