दिल्ली (Delhi ) के शहदरा (Shahdara) में दीपावली की रात फर्श बाजार इलाके में गुरुवार को हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई... और एक घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान आकाश ( Aakash )और ऋषभ के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान कृष के रूप में हुई है.फिलहाल पुलिस (Delhi Police ) मामले की पड़ताल में जुटी हुई है
#delhifirenews #delhiaccident #delhicrime #shahdra #delhipolice
~PR.338~ED.104~HT.334~