Preparations are on to celebrate Diwali in a big way on Saturday in the entire country. At the same time, air quality in the national capital Delhi has reached 'dangerous' level on Saturday. This level of air quality is the last rung. That is, there is no other category after this. This is the worst case scenario. However, the air quality is 'very poor' in many areas of Delhi. Experts and government agencies have expressed a serious guess on the night of Diwali. The air quality index 424 was found in Delhi on Saturday morning, i.e. in the 'Dangerous' category. This situation is of Anand Vihar area of Delhi.
पूरे देश में शनिवार को बड़े ही धूम-धाम से दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गया है. हवा की गुणवत्ता का यह स्तर सबसे आखिरी पायदान है. यानी इसके बाद कोई और कैटेगरी नहीं होती है. यह सबसे खराब स्थिति है. हालांकि दिल्ली के और कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' है. विशेषज्ञों एवं सरकारी एजेंसियों ने दिवाली की रात को लेकर गंभीर अनुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में शनिवार सुबह air quality index 424 पाया गया, यानी 'खतरनाक' श्रेणी में पाया गया. यह हालात दिल्ली के आनंद विहार इलाके का है.
#DelhiPollution #NCRPollution