swm: धनतेरस पर बाजार में बरसा धन, इतने करोड़ का हुआ कारोबार

Patrika 2024-10-30

Views 38

सवाईमाधोपुर.जिले के शहरी व ग्रामीण अंचल में मंगलवार को धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक, बर्तन, कपड़े और सर्राफा बाजार में जमकर कारोबार हुआ है। शाम के समय बाजार में भीड़ रही। हर दुकान पर देर शाम तक ग्राहकों का मेला लगा रहा है। देर शाम तक जिला मुख्यालय पर करीब 30 करोड़ रुपए का करोबार हुआ है।
धनतेरस पर शहर, गांव व कस्बे के बाजार गुलजार रहे। विशेषतौर पर शुभ मुहूर्त में लोगों ने बर्तन, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की खरीदारी की। इससे पहले सुबह से ही बाजार में खरीदारी की रंगत नजर आने लगी, जो रात तक परवान रही। बाजार सुबह जल्दी ही सज गए और ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने पहले ही वाहनों की बुकिंग करा ली और शुभ मुहूर्त में वाहनों को लेने पहुंचे। नए बर्तन व नए कपड़ों को लेकर बर्तन बाजार व रेडिमेड गारमेंट की दुकानों पर भी भीड़ रही।
बर्तनों की दुकानों पर उमड़ी भीड़
धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में धनतेरस को लेकर लोग बर्तन की खरीदारी करने घरों से निकल पड़े। सुबह से शाम तक बर्तन दुकानों पर भीड़ रही। लोगों ने बड़े बर्तनों के साथ जगह छोटे बर्तन या पूजा के छोटे बर्तन खरीदे। जिलेभर में धनतेरस पर लगभग दो लाख रुपए का बर्तन का कारोबार हुआ है। जिला मुख्यालय पर करीब सौ से अधिक बर्तनों की दुकाने संचालित है। इन पर सुबह से देर शाम तक करीब 4 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
खूब बिकी बाइकें व स्कूटी
जिला मुख्यालय पर करीब आधा दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन शोरूम संचालित है। लोगों ने शुभ मुहुर्त में दोपहिया वाहन खरीदे। होण्डा शोरू के निदेशक बनवारी लाल अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर जिला मुख्यालय पर करीब पांच करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
खूब बिके टीवी व फ्रीज
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी सुबह से ही खरीदारी का बूम रहा। लोगों ने एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन की जमकर खरीदारी की। धनतेरस पर वाशिंग मशीन, एलईड, फ्रीज सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री हुई। सुबह से दुकानदारों ने दुकानों के बाहर इलेक्ट्रीक सामान रखकर सजा लिया।
खरीदे चांदी के सिक्के
धनतेरस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे। विशेषतौर पर चांदी के सिक्के खरीदे। जिला मुख्यालय पर ज्वैलर्स की करीब 80 दुकाने है। जानकारी के अनुसार धनतेरस पर कुल 15 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। इससे पहले ज्वैलर्स दुकानों पर सुबह से चहल-पहल नजर आई। दिवाली व आगामी शादी-विवाह के सीजन को देखते हुए लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण खरीदे।
खूब बिकी जयपुरी बंधेज साड़ी
साड़ी शोरूम दुकानदारों के अनुसार धनतेरस पर सुबह से देर शाम तक साडिय़ों की दुकानों पर भीड़ रही। दिनभर में साड़ी-सूट दुकानों पर एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। दुकानों पर जयपुरी बंधेज साड़ी महिलाओं की पहली पसंद रही। इसके अलावा दुल्हन का लहंगा चुन्नी, जिम्मी चू, बरबरी, कॉटन, बनारसी साडिय़ां खूब बिकी। इससे पहले सुबह से साडिय़ों की दुकानों पर भीड़ रही। साडिय़ों के दाम 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक रहे।

धनतेरस पर हुए कारोबार पर एक नजर...
-जिला मुख्यालय पर धनतेरस पर कुल हुआ कारोबार-30 करोड़
-बर्तनों की हुई खरीदारी-4 करोड़
-ज्वैलर्स दुकानों पर हुआ कुल कारोबार-15 करोड़
-इलेक्ट्रीक सामान-5 करोड़
-दोपहिया वाहन-5 करोड़
-साड़ी-सूट का कारोबार-1 करोड़

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS