हिण्डौनसिटी. पांच दिवसीय त्योहार दीपोत्सव के धनतेरस के साथ आगाज के साथ ही बाजार गुलजार हो गए। पहले दिन को उमड़ी खरीदारों की भीड़ से बाजारों में दीपावली से पहले ही खुशहाली नजर आई। रोशनी से जगमग बाजारों में दोपहर पहले शुरू हुुआ खरीदारी का दौर रात तक चला। लोगों ने धनतेरस पर शगुन के बर्तनों के साथ सोने-चांदी के गहनों के अलावा चांदी की लक्ष्मी गणेश व सिक्कों की खरीदारी की।