आज के "मन अतिसुंदर" के एपिसोड में कुछ बेहद दिलचस्प और रोमांचक देखने को मिलेगा। नियति और सुजाता एक खास योजना बना चुकी हैं। सुजाता, नियति से वादा करती है और एक जगह का जिक्र करते हुए कहती है कि वह दिव्यम को ठीक 12 बजे वहां भेजेगी, ताकि नियति भी उस समय तक वहां पहुंच सके। नियति बेसब्री से दिव्यम के आने का इंतजार करती है, और आखिरकार दिव्यम आता है और नियति के लिए आगे बढ़ता है। दूसरी ओर, राधिका भोले बाबा से प्रार्थना करती है कि दिव्यम सुरक्षित रहे और सब कुछ ठीक हो जाए।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani