शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत (Sanjay Raut)ने सीट शेयरिंग को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)पर निशाना साधा है। साथ ही संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हमारे गठबंधन(MVA) में जो छोटी-छोटी पार्टियां हैं उनके साथ चर्चा हो रही..इसके बाद सोमवार तक पूरी लिस्ट आ जाएगी.. उन्होंने आगे कहा कि "जो शिवसेना(Shiv Sena) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पास बची है उसके हाईकमान दिल्ली में अमित शाह (Amit Shah)के घर पर हैं। हमारे पास जो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना(Shiv Sena) है, वो सीट शेयरिंग के लिए कभी दिल्ली नहीं गई। उन दिनों बीजेपी के नेता सीट शेयरिंग के लिए मुंबई आते थे। लेकिन, डुप्लीकेट शिवसेना का बॉस दिल्ली में है और इसलिए उन्हें वहां जाकर उठक-बैठक करनी पड़ती है।एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ये असली शिवसेना नहीं बल्कि 'नॉन-बायोलॉजिकल' शिवसेना है। जिसे अमित शाह ने जन्म दिया।"
#maharashtraelection2024 #mahimseat #amitthackrey #mvaseatsharing #breakingnews #latestnews #hindinews #livenews #newsinhindi #topnews #today_breaking_news #todaynews #aajkitaazakhabar #hindinewslive #oneindiahindi
~CO.360~ED.104~HT.336~GR.121~