Maharashtra Eknath Shinde: मुंबई में शुक्रवार को होने वाली महायुति ( Mahayuti Meeting) की दोनों बैठकें रद्द हो चुकी है. इसके अलावा, शिवसेना (Shivsena Meeting) विधायकों की बैठक भी रद्द कर दी गई. बैठक रद्द कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने गांव चले गए हैं. इस पर संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है.
#Maharashtra #devendrafadnavis #eknathshinde #sanjayraut