समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के सांसद(MP) अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad )ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव (UP Bypoll)में जीत का दावा किया है.. अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad ) ने कहा कि "सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी (SP)और INDIA गठबंधन की जीत होगी।"
वहीं सपा (SP) सांसद(MP) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)की जोडी की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों ही महान हिंदुस्तान बना सकते हैं...वहीं सांसद (MP)अवधेश प्रसाद(Awadhesh Prasad ) ...अवैध मदरसों की फंडिंग की ATS जांच पर भड़क गए, उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा मदरसों के बारे में अच्छी नहीं है। किसी न किसी तरह मदरसों की संख्या कम करने की कोशिश की जा रही है।जबकि गरीब बच्चों को वहां शिक्षा मिलती है।
#UPBypollsElection2024 #AkhieshYadav #Congress #upbypoll #AwadheshPrasad #BJP #YogiAdityanath