Congress सांसद Digvijay Singh ने BJP के सदस्यता अभियान पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-10-17

Views 36

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के सदस्यता अभियान और एमपी से डेढ़ करोड़ सदस्य बनाए जाने के दावों पर कहा कि मैं लखन गंगोरिया का देख रहा था उसको सदस्य बना दिया गया, बीजेपी यानि महा फ्रॉड पार्टी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या और कनाडा सरकार के आरोप पर कहा कि जहां तक कनाडा सरकार का सवाल है खुलेआम उन लोगों को शरण देना जो भारत में खालिस्तान बनाने का प्रयास करते हैं ऐसे लोगों को कनाडा को शरण नहीं देनी चाहिए। बदरुद्दीन अजमल के नई संसद पर दिए बयान पर कहा कि जो तलवार हटा करके कॉन्स्टिट्यूशन लगाया गया उसमें क्या दिक्कत है, वक्फ बोर्ड का कानून जो है उसमें संशोधन प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिसमें हमारे अल्पसंख्यक समुदाय को आपत्ति है। क्या-क्या आपत्ति कहां-कहां पर है हमारे लोग उसमें शामिल हैं विस्तार से देखेंगे कि अभी मैं कुछ नहीं कहना चाहता। इसके अलावा हरियाणा चुनाव पर कहा कि इसका तो विश्लेषण हो रहा है।

#Digvijaysingh #congress #bjp #canadagovernment #supremecourt #waqfboardamendmentbill #haryanaelection

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS