Congress के पूर्व सांसद Sandeep Dixit ने CM Kejriwal पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-09-16

Views 0

दिल्ली: दिल्ली के सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की पेशकश पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस इस्तीफे का कोई अर्थ नहीं है। आम आदमी पार्टी में एक केजरीवाल हैं बाकी सब घरेलू नौकर हैं। यह निर्णय इस हिसाब से लेंगे की कौन ऐसा व्यक्ति आएगा जो भरोसे का हो, जो फाइलें ना निकलने दे। आम आदमी पार्टी के खिलाफ जो सबूत है उसकी फाइलें दबा के रखे और जो इनके कहने पर कम करे।

#congress #bjp #aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #resignation #cmkejriwal #presidentrule #election #ians

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS