Israel America Tention: अमेरिका (USA) ने इजराइल की टेंशन (US Warns Israel) बढ़ा दी है. दरअसल, अमेरिका ने इजराइल को अगले 30 दिनों का खुला अल्टीमेटम दे दिया है. अमेरिका ने इजराइल से कहा है कि, उसके हमलों के चलते यहां राहत शिविरों में रसद की कमी हो गई है. हमास (Hamas) के खात्मे को निकला इजराइल इन दिनों कई मोर्चों पर जग लड़ रहा है. इजराइल हिजबुल्लाह (Israel Hezbollah War) के साथ-साथ ईरान (Israel Iran War) औऱ हूतियों के हमलों को भी शिकार हो रहा है.
#Israel #america #IsraelLebanonWar #Biden #USA#UN #IDF #Netanyahu #Lebanon
~PR.270~HT.95~ED.107~GR.125~