Israel Iran War: इजरायल ईरान जंग के बीच खबर है उन जासूसों को लेकर जो अपने ही देश की कब्र खोदने में लगे हैं. दरअसल, इजराइल में ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में 7 इजराइली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इन पर आरोप है कि उन्होंने ईरान के लिए 2 साल तक जासूसी की और उनके लिए सैकड़ों काम किए।
#IsraelIranWar #BenjaminNetanyahu #IsraelIranWarnews #Netanyahu #Hezbollah