देश भर में विजयादशमी(Vijayadashmi) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दशानन यानी रावन (Ravan)के पूजन का सिलसिला जारी है, यहां एकमात्र रावण(Ravan) के इस मंदिर में विजयादशमी (Vijayadashmi) पर दशानन की पूजा- अर्चना की जाती है। लंकेश्वर महादेव मंदिर में दशानन की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। लंकेश्वर महादेव मंदिर की सेवा का काम गौहर परिवार करता है,गौहर परिवार के सदस्यों का मानना है कि रावण (Ravan) की पूजन-अर्चना से सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। मंदिर के पुजारी मुकेश गौहर ने बताया कि, 1965 में वो अपने मामा के यहां शादी समारोह में गए थे, जहां शादी समारोह के बाद दूल्हा-दुल्हन ने जब रावण के मंदिर में पूजा-अर्चना की..तो इसके बाद मुकेश गौहर के मन में मंदिर स्थापित करने का विचार आया ।
#dussehrakabhai #vijayadashmikabhai #shardiyanavratri #rawandahantime #shardiyanavratri2024 #shardiyanavratriupay #shardiyanavratripujavidhi #ashtami #durgapuja #durgapuja2024 #durgaashtami #durgaashtami2024 #durgaashtmi #navamipuja #ashtamipuja #navami #ravandahan #ravandahan2024 #ravandahanlive #ravandehan #rawandahan #dussehra #dussehra2024 #dussheraspecial #dusshera #vijaydashmi #vijayadashami #vijayadashami2024
~HT.318~ED.346~GR.124~