PM Modi ने मुस्लिम जातियों का जिक्र कर Congress पर किया तीखा हमला

IANS INDIA 2024-10-09

Views 2

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के लिए 7600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मुले पर चली है। कांग्रेस ने बार बार ये सिद्ध किया है कि वो एक गैर जिम्मेदार दल बन गया है। वो अभी भी देश को बांटने के लिए नए नए नैरेटिव गढ़ रही है कांग्रेस समाज को बांटने का फैसला लाती रहती है। कांग्रेस का फॉर्मुला साफ है कि मुसलमानों को डराते रहो, उनको भय दिखाओ, उनको वोटबैंक में कन्वर्ट करो और वोटबैंक को मजबूत करो। कांग्रेस के एक भी नेता ने आजतक कभी नहीं कहा कि हमारे मुस्लिम भाई बहनों में कितनी जातियां होती हैं। मुस्लिम जातियों की बात आते ही कांग्रेस के नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं लेकिन जब भी हिंदू समाज की बात आती है तो कांग्रेस उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करती है। कांग्रेस की नीति है हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा उतना ही उसका फायदा होगा। कांग्रेस किसी भी तरह से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #maharashtra #videoconferencing #congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS