Palwal की रैली में OROP का जिक्र कर PM Modi ने Congress पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-10-01

Views 1

पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करती है वो हरियाणा को कभी खुश रख सकती है क्या ? कांग्रेस देश की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी है। कांग्रेस के धोखों को गिनाऊंगा तो कई दिन निकल जाएंगे। मैं सिर्फ एक उदाहरण देता हूं, कांग्रेस ने देश की रक्षा करने वाले फौजियों तक से धोखा किया। 40 साल तक कांग्रेस ने वन रैंक, वन पेंशन नहीं दिया। सिर्फ 500 करोड़ रुपए दिखाकर कांग्रेस कहती थी ओआरओपी, ओआरओपी..वन रैंक वन पेंशन 500 करोड़, जबकि मैंने सितंबर 2013 में रेवाड़ी में आकर वादा किया था और रेवाड़ी की धरती से मैंने कहा था कि मैं वादा करता हूं मैं वन रैंक वन पेंशन लागू करके रहूंगा और हमने लागू किया और लागू किया तो फौजी परिवारों को करीब करीब सवा लाख करोड़ रुपए दिए। अब जिस काम के लिए सवा लाख करोड़ रुपए लगने वाले थे ये 500 करोड़ दिखाकर कहते थे कि ओआरओपी दे दिया। ये धोखा है कि नहीं है, ये फरेब है कि नहीं है ?

#pmnarendramodi #haryanaelection #pmmodispeech #palwalrally #congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS