Chhattisgarh में 30 नक्सलियों के मारे जाने पर BJP प्रवक्ता Pradeep Bhandari ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-10-05

Views 29

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने नक्सलवाद की समस्या 2026 तक जड़ से खत्म करने के बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन आतंकवाद और नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का है। गृह मंत्री अमित शाह ने आवाह्न किया था नक्सलियों को कि या तो जो बचे हुए नक्सली हैं या तो आप सरेंडर कर दीजिए या फिर आपके खिलाफ एक्शन होगा। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के शासन में नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है। वहीं ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के पवित्र समय के दौरान बंगाल में एक हिंदू बेटी के साथ ये जघन्य अपराध होता है, आरोपियों पर एक्शन लेने के बजाय ममता बनर्जी एफआईआर न लिखने की बात करती हैं। ये वही मानसिकता है जो आरजी कर रेप और मर्डर केस के अंदर ममता प्रशासन के लोगों ने केस को सुसाइड बताया था। ममता बनर्जी की सोच महिला विरोधी है। आज वो जान चुकी हैं कि बंगाल की जनता उनके खिलाफ खड़ी हुई है।

#pradeepbhandari #bjp #naxalism #mamatabanerjee #pmmodi #durgapooja

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS