दिल्ली: दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनेगी। जम्मू के प्रतिनिधित्व के बिना सरकार नहीं बन सकती। जम्मू-कश्मीर में भारत समर्थक, विकास समर्थक गठबंधन जीतेगा और चुनाव के बाद का गठबंधन क्षेत्र की प्रगति को आगे बढ़ाएगा। हरियाणा में हमें उम्मीद है कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे, जैसे 2023 में छत्तीसगढ़ चुनाव में हुए थे। हमारे जमीनी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी। बीजेपी ने हरियाणा में सबसे लंबे समय तक चलने वाली सरकार दी है, जो राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे स्थिर और निरंतर सरकार रही है।"
#jammukashmir #jammu #pradeepbhandari