पंचकूला, हरियाणा: देशभर में शारदीय नवरात्रि की धूम हैं और आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ हवन यज्ञ भी किया।
#Panchkula #Haryana #ShardiyaNavratri #SeconddayofNavratri #HaryanaChiefMinister #CMNaibSinghSaini #HavanYagya #ShriMataMansaDeviTemple