शारदीय नवरात्रि के आठवें के दिन विंध्याचल माता का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़े भक्त

IANS INDIA 2024-10-10

Views 4

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है। नवरात्रि के आठवें के दिन मां महागौरी की पूजा होती है। नवरात्रि के आठवें दिन भक्त विंध्याचल में माता का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़े हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया विंध्यवासिनी में महाराज विंध्याचल विराजमान हैं। आज नवरात्रि का आठवां दिन है, जिसे अष्टमी के नाम से जाना जाता है, जो महा दुर्गा को समर्पित है, जिन्हें आठ भुजाओं वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। सिंह पर विराजमान और विभिन्न हथियारों से लैस, उन्हें महा अष्टभुजा कहा जाता है, जो ज्ञान का प्रतीक हैं। उन्हें महाकाली, महालक्ष्मी और महा सरस्वती के रूप में भी पूजा जाता है, और ज्ञान की देवी के रूप में उनकी पूजा की जाती है।

#DurgaPuja #DurgaPuja #MaaMahagauri #Navratri2024 #ShardiyaNavratri

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS