दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में खान-पान की दुकानों पर नेमप्लेट वाले आदेश को लागू करने के फैसले को लेकर कांग्रेस से अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हिमाचल के प्रभारी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि योगी सरकार वाला ऑर्डर हिमाचल में लागू नहीं है, लोगों को राहत देने के लिए कमेटी बनाई गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उमर अब्दुल्ला जो कह रहे है वो अच्छी भावना से कर रहे हैं। अलगाववादी तत्वों को बीजेपी मदद कर रही है। बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर शुक्ला ने कहा कि जो अगलावादी ताकतों के साथ रहकर सरकार बनाना चाहते हैं वो जनता नहीं होने देगी। एलजी ने विकास नहीं किया भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं तिरुपति बालाजी प्रसाद विवाद पर कहा कि केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
#rajivshukla #congress #himachalpradesh #jammukashmirelection #nationalconference #tirupatiprasadcontroversy