पुरी, ओडिशा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पुरी का दौरा किया और भगवान जगन्नाथ के पवित्र दर्शन किए । इस दौरान उन्होंने कहा,"भगवान जगन्नाथ के दर्शन वास्तव में अद्भुत थे। मेरा मानना है कि यह पहली बार है जब मुझे लगा कि भगवान जगन्नाथ ने मुझे मेरे परिवार के साथ यहां बुलाया है। इससे पहले मैं दो बार यहां आ चुका हूं, लेकिन इस बार मुझे बुलाने का बहुत एहसास हुआ। मैं भगवान जगन्नाथ से ओडिशा की समृद्धि और पूरे देश की प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं। मुझे विश्वास है कि निश्चित रूप से उनकी कृपा से ये सभी प्रयास पूरे होंगे। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि यदि संभव हुआ तो मैं फिर से आमंत्रित होना चाहूंगा।"
#HimachalPradesh #Governor #ShivPratapShukla #LordJagannath #Puri #HP