बिहार/पटना: सुल्तानपुर लूट कांड में एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने अनुज प्रताप सिंह की मौत पर दुख जताया, जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर माफियाओं से जुड़े होने का आरोप लगाया। गिरिराज सिंह ने टीएमसी पर भी हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में घटनाओं पर टीएमसी सवाल उठाती है, लेकिन बंगाल की घटनाओं पर चुप रहती है। साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, चोरों को सब चोर नजर आते हैं। बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वहां मुस्लिम और गुंडों के साथ मिलकर सरकार चलाई जा रही है।
#SultanpurEncounter #AkhileshYadav #GirirajSingh #UPPolitics, #BengalPolitics