Giriraj Singh ने संसद में विपक्ष के हंगामे और Mehbooba Mufti के बयान पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-12-02

Views 32

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं ये टुकड़े टुकड़े गैंग है। ये गैंग संसद को चलने नहीं देना चाहती। ये केवल हंगामे में भरोसा रखते हैं, ये बहस भी नहीं करना चाहते हैं, बहस के लिए तैयार भी नहीं होते हैं। ये जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं। ये देश का दुर्भाग्य है, लोकतंत्र का दुर्भाग्य है। इसके अलावा उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भी निशाना साधा। वहीं महबूबा मुफ्ती के बांग्लादेश के हालातों की तुलना भारत से करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इसका मतलब वो मान रही हैं न कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की बहुत खराब हालत है। मैं महबूबा से पूछना चाहता हूं महबूबा जी आपने जिंदगीभर पत्थरबाजों, आतंकियों का साथ दिया। आपके मुंह से ऐसी बात शोभा नहीं देती।

#Waqfboardamendmentbill #jointparliamentarycommittee #jagdambikapal #kalyanbanerjee #waqfboard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS