Tirupati Prasad में मिलावट करने वालों पर बरसे शंकराचार्य Swami Avimukteshwaranand Saraswati

IANS INDIA 2024-09-21

Views 4

अयोध्या: तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि ये जांच का विषय है, जल्दी जांच होनी चाहिए। पुराने समय से जो विधर्मी हैं वो ऐसा करते हैं कि पहले हिंदुओं को अभक्ष्य भक्षण करा दो और कहो कि तुम्हारी पवित्रता समाप्त हो गई अब तुम हमारे साथ आ जाओ। तिरुपति के मंदिर से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, करोड़ों लोगों के मुख में वहां का प्रसाद रोज जाता है तो उनके मन में ये धारणा बनाने के लिए कि अब तो तुम अपवित्र हो चुके हो अब तुम्हारा हिंदू धर्म में कोई काम नहीं और तुम हमारे धर्म में आ जाओ ऐसा कुचक्र रचा गया है। ये कृत्य करने वालों को सरेआम सड़क पर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।

#shankaracharya #swamiavimukteshwaranand #tirupatibalajiprasadcontroversy #hinducommunity

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS