Kedarnath Temple और PM Modi को लेकर Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand से खास बातचीत

IANS INDIA 2024-07-21

Views 19

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का नाम इन दिनों खासा सुर्खियों में है। केदारनाथ मंदिर में कथित सोना घोटाले से लेकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण के साथ ही धर्म-राजनीति में संबंधों तक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का नाम खासा चर्चाओं में रहा है। आईएएनएस से खास बातचीत में भी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने उस बयान पर कायम रहे जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति के लोगों को धर्म में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसके अलावा कथित तौर पर केदारनाथ धाम में सोना गायब होने को लेकर उन्होंने कहा कि सोने के पत्थर लग जाने का वीडियो, फोटो सब वायरल हुआ किसी ने खंडन नहीं किया लेकिन पट बंद हो गए फिर जब कपाट खुले तो लोगों ने देखा वहां तो सोना नहीं पीतल है। हमको बताइए कि 22.8 किलो सोना के लिए ट्रक क्यों चला ? 22.8 किलो सोना जब आपको गौरीकुंड से केदारनाथ ले जाना था तो 18 खच्चर क्यों लगे ? क्या एक खच्चर एक सवा किलो से ज्यादा नहीं ढो सकता ? इसके अलावा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर हुए विवाद पर शंकराचार्य ने कहा कि फैसला वापस ले लिया गया है इसलिए हम उत्तराखंड सरकार और मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट को धन्यवाद देना चाहेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी पर सख्त रहने और विपक्ष पर नरम रहने पर भी शंकराचार्य ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#shankaracharya #avimukteshwaranandsaraswati #swamiavimukteshwaranand #kedarnathdham #pmnarendramodi #kedarnathtemple

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS