देश की राजधानी में फिर एक बार पोस्टर वार शुरू हो गया है। जहां दिल्ली में आज नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी शपथ ले सकती हैं। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के विरोध में पोस्टर लग लगाए गए है। दिल्ली की सड़कों पर देर रात यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए हैं। दरअसल, यह पोस्टर दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि दस साल दिल्ली बेहाल, बाय-बाय फर्जीवाल, निवेदक कपिल मिश्रा। यह पोस्टर दिल्ली के प्रमुख चौराहों जैसे आईटीओ, राजघाट, आईटीआई से नोएडा और लक्ष्मी नगर की तरफ जाने रास्तों के साथ-साथ दिल्ली की अन्य जगहों पर लगाए गए हैं। पोस्टर के साथ-साथ कई जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगे हैं।
#arvindkejriwal #kejriwalarrest #cmkejriwal #delhicm #aap #aamaadmiparty #aatishimarlena #aatishi #poster