DUSU Election के लिए अपने घोषणापत्र की जानकारी देते हुए बोले ABVP के प्रत्याशी

IANS INDIA 2024-09-20

Views 13

दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के बीच उत्साह चरम पर है। चार सीटों के लिए मतदान 27 सितंबर को होगा जबकि 28 सितंबर को वोटों की गिनती होगी। सेक्रेटरी के पदे के लिए एबीवीपी की उम्मीदवार मित्रविंदा करनवाल ने आईएएनएस से कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा छात्र होते हैं इसलिए हमारे घोषणापत्र भी छात्र केंद्रित ही होते हैं। वहीं एबीवीपी की ओर से डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी ने कहा कि ऐसे बहुत सारे काम हैं जो हमारी प्राथमिकता में होंगे। प्रवासी छात्रों के हित के लिए बहुत से कार्य हैं। हमने अपने काम के आधार पर वोट मांगने आपके बीच आते हैं। एबीवीपी की ओर से उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि कल हमारा घोषणापत्र आने वाला है और उसमें जितने भी काम लिखे होंगे उन पर हम पूरा वर्ष काम करने वाले हैं। एबीवीपी की ओर से सह सचिव पद के उम्मीदवार अमन कपासिया ने कहा कि हमने पूरे सालभर छात्रों की समस्याएं सुनी हैं उन समस्याओं को लेकर हमारा घोषणापत्र ऐसा रहने वाला है जिसके आधार पर हम चुनाव में उतरेंगे। वहीं एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव ने चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ चुनाव देशभर के छात्रों को प्रेरणा देने का काम करता है। इस चुनाव में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की लगातार डूसू में सुखद उपस्थिति है। लगातार हम छात्रों का भरोसा जीतने में सफल हुए हैं।

#delhiuniversity #dusu #studentsunion #dusuelection #abvp #dusuabvp

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS