DUSU Election में ABVP प्रत्याशी मित्रविंदा करनवाल बोलीं- 'जो वादे किए थे, वो पूरे किए'

IANS INDIA 2024-09-21

Views 9

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की तरफ से मित्रविंदा करनवाल सचिव पद की प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा है कि एनएसयूआई क्या कहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते। वह न तो इलेक्शन के बाद छात्रों के साथ जुड़े रहते हैं, न ही वह कैंपस आते हैं। एबीवीपी ने जो पिछले चुनाव में वादे किए थे, उन्हें लगभग पूरा किया है। हमने साल भर छात्रों के लिए संघर्ष किया है और इस साल भी हमने मेनिफेस्टो में छात्रों के हितों को ध्यान में रखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कैंपस में एनएसयूआई के पदाधिकारी तब आते हैं जब उन्हें कैंपस में तोड़फोड़ करनी होती है, बवाल मचाना होता है। हाल ही में हमारी जनरल सेक्रेटरी अपराजिता के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी एबीवीपी ने काम किया है। पिछले साल वामिका नाम की पीसीआर वैन शुरू कराई थी। उनकी महिलाओं को लेकर काफी प्राथमिकताएं हैं। इस बार एबीवीपी चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

#DelhiUniversityStudentsUnion #DUSU #DUSUElection #DUSUElection2024 #DelhiUniversity #DU #Delhi #ABVP #Mitravinda Karnwalदिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की तरफ से मित्रविंदा करनवाल सचिव पद की प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा है कि एनएसयूआई क्या कहता है, उस पर हम ध्यान नहीं देते। वह न तो इलेक्शन के बाद छात्रों के साथ जुड़े रहते हैं, न ही वह कैंपस आते हैं। एबीवीपी ने जो पिछले चुनाव में वादे किए थे, उन्हें लगभग पूरा किया है। हमने साल भर छात्रों के लिए संघर्ष किया है और इस साल भी हमने मेनिफेस्टो में छात्रों के हितों को ध्यान में रखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कैंपस में एनएसयूआई के पदाधिकारी तब आते हैं जब उन्हें कैंपस में तोड़फोड़ करनी होती है, बवाल मचाना होता है। हाल ही में हमारी जनरल सेक्रेटरी अपराजिता के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी एबीवीपी ने काम किया है। पिछले साल वामिका नाम की पीसीआर वैन शुरू कराई थी। उनकी महिलाओं को लेकर काफी प्राथमिकताएं हैं। इस बार एबीवीपी चारों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।

#DelhiUniversityStudentsUnion #DUSU #DUSUElection #DUSUElection2024 #DelhiUniversity #DU #Delhi #ABVP #Mitravinda Karnwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS