मुंबई: मुंबई के बांद्रा स्थित Apple BKC स्टोर में आज यानी 20 सितंबर को iPhone 16 की सीरीज लेने की लगी भीड़। बांद्रा के Apple BKC स्टोर पर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी हुई हैं। iPhone 16 की सीरीज लेने के लिए लोग अहमदाबाद, गुजरात, सूरत, MP, नागपुर, इंदौर, बैंगलोर, गोवा, नासिक, नांदेड़, जैसे अन्य राज्यों से आए। सूरत से आए एक युवक ने बताया कि मैं सुबह 6 बजे से लाइन में खड़ा था फिर जाकर मुझे वह फोन का रंग मिल जो मुझे चाहिए था।
#applestore #iphone #iphone16 #iphone16promax #mumbai #applebkc #applebkcstore #surat #gujarat #iphonelaunch #iphone16launch #ians