Apple Store Launch Mumbai: मुंबई के BKC में खुला Iphone का पहला Retail Store | Tim Cook | Smartphone

HW News Network 2023-04-18

Views 2

भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है. स्टोर का उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने किया. स्टोर का दरवाजा खोलकर टिम कुक ने औपचारिक उद्घाटन किया. बाहर आकर टिम कुक ने हाथ हिलाकर इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन किया और बाद में नमस्ते भी किया. टिम कुक आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर पर जश्न का माहौल है. एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है. टिम कुक ने खुद सभी स्टाफ में जोश भरा है. आरंभ में लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. बता दें कि एप्पल का मुंबई का स्टोर 28000 स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल में बना है.

#Apple #AppleStore #TimCook #India #Selfie #AAPL #RetailStore #Mumbai #TechGiant #Smartphone #Twitter #JioWorldDrive #HWNews #BKC #Bandra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS