Jammu-Kashmir Voting: जम्मू कश्मीर की Public और नेताओं ने वोट डालने के बाद क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

Views 43

Jammu Kashmir Voting: लंबे अरसे के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Election voting) में आर्टिकल 370 के हटने के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और आज जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है जो शाम को 6 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग (jammu voting) हो रही है. इसमें कश्मीर (Kashmir voting) की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं. तो वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है कोई लापरवाही ना हो इसके लिए एजेसंया भी सतर्क है। साथ ही चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है।

#JammuKashmirElectionVoting #Jammukashmirvoting #Jammukashmirpublic #Jammu #Kashmir #Omarabdullah #Mehboobamufti #EngineerRashid

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS