Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर (jammu Kashmir news) में 10 साल के लंबे इंतजार के बाद यहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए राजनीकि पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां में लगी हुई है तो वहीं इस बार मुकाबला और कड़ा होने वाला है क्योंकि आम आदमी पार्टी भी जम्मू कश्नमीर के चुनावों में ताल ठोकने वाली है। इसको लेकर आप नेता श्री नगर में इमरान हुसैन (Imran hussain) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी। अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम जनता को मुफ्त बिजली और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे और यहां मोहल्ला क्लिनिक भा बनाएंगे।
#JammuKashmirElection #AAP #ImranHussain #ArvindKejriwal #Jammukashmirnews #Srinagar
~HT.178~PR.85~ED.276~GR.125~