गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े सम्मेलन में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आईएएनएस से कहा कि विश्व भारत के ऊपर पूरा विश्वास कर रहा है क्योंकि इधर स्टेबल गवर्नमेंट है, ऐबल लीडरशिप है जिसके कारण दुनिया विश्वास कर रही है। इसी विश्वास के कारण इतने देशों से प्रतिनिधि यहां आए हुए हैं और उन्होंने भारत में जो कुछ भी बदलाव हो रहा है वो स्वयं उन लोगों ने देखा है।
#gandhinagar #gujarat #renewableenergysummit #prahladjoshi #unionminister