प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने गांधीनगर में ‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक बैठक और प्रदर्शनी’ के चौथे संस्करण का उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को इसके लिए धन्यवाद, बधाई और साधुवाद दूंगा। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती को देखते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारत को नवीकरणीय ऊर्जा के रास्ते पर ले जाने का उन्होंने काम किया है। जीवनशैली के बदलाव पर उन्होंने ध्यान दिया है। सोलर एनर्जी हो, विंड एनर्जी हो इस तरह की जो नवीकरणीय ऊर्जा है उसको आगे बढ़ाते हुए भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने का वो ‘भागीरथ प्रयास’ कर रहे हैं।
#PMSuryaGharYojana #PMModi #solarunitscheme #solarunitschemebeneficiaries #gujarat #gandhinagar